Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 26 Jan 2020: Shefali Jariwala शो से हुईं बाहर

2021-02-22 0

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 26 Jan 2020: वरुण धवन (Varun Dhawan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रेमो डिसूज़ा (Remo Dsouza) घर में एंट्री लेते हैं. Street Dancer Team घरवालों को Elite Club टास्क देती है. टास्क के मुताबिक, घरवालों को उन सदस्यों को चुनना है, जो घर में रहने के हकदार नहीं हैं. रश्मि (Rashami Desai), शेफाली (Sheafli Jariwala), विशाल (Vishal Aditya Singh), शहनाज़ (Shehnaaz Gill), आसिम (Asim Riaz) Elite Club टास्क से बाहर हो जाते हैं. Street Dancer 3D के गाने गर्मी पर सिद्धार्थ, आसिम और पारस डांस करते हैं. सिद्धार्थ Elite Club टास्क के विजेता बनते हैं. शेफाली शो से बाहर हो जाती हैं. आसिम और विशाल अगले हफ्ते पारस-माहिरा को नॉमिनेट करने की बात करते हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.